In Ganga three friends drwoned and died in Kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण गर्मी से बचने के लिए युवकों का गंगा नहाना महंगा साबित हुआ। गंगा नहाने गए युवकों में तीन युवक गंगा में डूब गए जिनकी डूबने से मौत हो गई। युवकों के डूबने से उनके साथियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शव निकलवाए। 3 लोगों की एक साथ मौत की सूचना से घाट पर हड़कंप मच गया। वहीं मृतक के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उस में शोक की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें कि कलेक्टरगंज सीपीसी गोदाम के पास रहने वाले सात युवक कोहना थाना क्षेत्र में स्थित भैरव घाट में गंगा नहाने गए थे। यह सभी लोग ड्राइवरी और मजदूरी का काम करते हैं।