IPL 2018 : Royal Challengers Bangalore Predicted XI Against Delhi Daredevils | वनइंडिया हिंदी

Views 27

IPL season 11 has not been good for Royal Challengers Bangalore. RCB is Already out from Play-off race. Virat kohli's side has been most inconsistent side in this IPL. Virat kohli also isn't in good form. However, He has managed to score some good knocks, But that wasn't worth for. Bowlers are also the headache. Umesh Yadav, Yuzvendra chahal, washington Sunsar is also out of form. AB De Villiers had some good innings in three matches, But now he is been also seen struggling. Here is the possible playing XI of Royal Challengers Bangalore.

शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. कोहली ने दिल्ली के इस मैदान पर सात आईपीएल इनिंग्स में चार अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, पिछली बार जब दिल्ली और बेंगलोर में मुकाबला हुआ था तो 'एबी डीविलियर्स शो' लोगों को देखने मिला था. डीविलियर्स ने मात्र 39 गेंदों में अकेले 90 रन ठोंक डाले थे. आरसीबी की परेशानी का सबब किसी भी डिपार्टमेंट में निरन्तरता नहीं है. अगर किसी दिन बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं तो कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेलते हैं. यही बता गेंदबाजों पर भी लागू होती है. गेंदबाज भी किसी मैच में चलते है तो किसी मैच नहीं . शायद यही वजह है कि आईपीएल की सबसे मजबूत टीम अब टूर्नामेंट से जल्द ही विदा लेने की कगार पर है. खैर, आइये एक नजर डालते है कल किन खिलाड़ियों के साथ कप्तान कोहली मैदान में उतर सकते हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS