Saida caught 10 feet long python in meerut
मेरठ। मवाना क्षेत्र के सीना गांव में एक महिला ने बहादुरी की नई मिसाल पेश की है। सईदा नाम की महिला ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए पुरूषों की बोलती बंद कर दी। सईदा खातून ने 10 फीट लंबा अजगर पकड़ा है। सईदा ने जब अपने छोटे-छोटे बच्चों को दहशत में देखा तो अपनी जान की परवाह किए बिना ही अजगर से भीड़ गई। उसने अजगर को पहले खेत में पटका और फिर उसे बोरे में बंद कर लिया। अब गांव में उसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
दरअसल, मेरठ देहात के मवाना क्षेत्र में पडने वाले गांव सीना में सईदा के घर के पास पिछले दो तीन महिनों से अजगर दिखाई दे रहा था। यह अजगर कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि 10 फीट लंबा था। इस बात की शिकायत महिला ने कई बार विभागीय अधिकारी से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार अपने बच्चों को दहशत में देख महिला को यह कदम खुद उठाना पड़ा।