VIDEO: पंप हाउस में निकला 14 फीट लंबा अजगर, कांपने लगे कर्मचारी; रेस्क्यू टीम ने यूं पकड़ा

Views 5

Watch : 14 feet long python rescued in kota - rajasthan, Video goes to viral


कोटा. राजस्थान में कोटा सिटी के अकेलगढ़ पंप हाउस में विशालकाय अजगर निकलने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने निगम को अजगर की खबर दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम वहां पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उस अजगर को पकड़ा जा सका। रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने बताया कि वो मादा अजगर थी। उसकी लंबाई करीब 14 फीट थी। रेस्क्यू टीम ने जब अजगर को रेस्क्यू किया, लोगों ने उस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की। यहां वीडियो में आप उस अजगर को देख सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS