Rishabh Pant's 128 run knock powers Delhi Daredevils to 187/5 Vs SRH . Pant's sublime side prevailed over his ridiculous side and DD were able to reach a very competitive total of 187/5. Rishabh Pant (128* off 63 balls) became first Indian to score a ton this season. Watch Innings Highlight.
करो या मरो के इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बना लिए। रिषभ पंत ने 56 गेंदों पर धुआंधार शतक जड़ा और उन्होंने 63 गेंदों पर 128 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अब हैदराबाद के सामने 188 रनों का लक्ष्य है। खबर लिखे जाने तक जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम ने 5 ओवर में 38 रन बना लिए थे।