Afghanistan will play their first Test match against India next month. Virat Kohli will not be part of this match. During this time Kohli will be playing cricket with English cricket county Surrey. In the case of ICC, World Cup winner Captain Michael Clarke has expressed surprise at Virat Kohli's decision.
अफगानिस्तान अगले महीने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा। इस मैच का हिस्सा विराट कोहली नहीं होंगे । इस दौरान कोहली इंग्लिश क्रिकेट काउंटी सरे के साथ क्रिकेट खेल रहे होंगे। इम मामले में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क विराट कोहली के फैसले पर हैरानी जाहिर की है ।