As the news of dispute between Indian Cricket team's former coach Anil Kumble and team's Captain Virat Kohli is in limelight this time Former Cricketer Sunil Gavaskar Slams Kohli and says if the choice of Captain is so important then just asked him whom he want to see as a coach.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को अपने तेवर के कारण एक बार फिर खरी-खोटी शब्दों का सामना करना पड़ा है. इस बार कोहली की क्लास लगाई है पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने. गावस्कर ने कहा कि कप्तान की पसंद अगर इतनी ही मायने रखती है तो उन्हीं से पूछ लिया जाए कि आखिर उन्हें बतौर कोच कौन चाहिए.