Robin Uthappa has to go pavilion. Uthappa managed to score only 14 runs. Mayank Markande took his wicket. Mayank who pitched the ball on leg stump, Uthappa played it in the air. Suryakumar yadav was in deep mid-wicket grabbed the catch easily.
क्रिस लिन को रन आउट करवाने के बाद रोबिन उथप्पा से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, उथप्पा ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. महज 14 रन ही बना पाए. युवा गेंदबाज मयंक मार्कंडे ने रोबिन उथप्पा का विकेट लिया. मार्कंडे ने लेग स्टंप पर बॉल की पिच किया. इसके बाद उथप्पा ने घुमाकर हवा में शॉट खेला. डीप मिडविकेट पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने कैच लपका.