Murugan Ashwin strikes his second wicket as Uthappa goes for 36 runs. On a flight ball of Ashwin, Uthappa hit it to the long on. But Southee was waiting there at long on with his long arms. M Ashwin has impressed his captain virat kohli, may get call for next match in place of washington sundar. have a look at uthappa's wicket.
मुरुगन अश्विन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. अपने तीसरे ओवर के स्पेल में इस युवा गेंदबाज ने रोबिन उथप्पा को चलता किया. उथप्पा जोकि लगातार गेंदों पर प्रहार कर रहे थे. वह मुरुगन अश्विन की एक फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने के चक्कर में आउट हुए. बाउंड्री पर खड़े टिम साउदी ने कैच किया. इस तरह आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाले मुरुगन अश्विन ने दो विकेट हासिल किया.