प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगरापेट के कोलर में रैली को संबोधित किया. कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्नाटक की जनता की उम्मीदों के साथ न्याय नहीं किया. अब कर्नाटक से कांग्रेस की विदाई का वक्त आ गया है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में 6 बुराइयां लेकर आई है- सांप्रदायिकता, जातिवाद, अपराध, भ्रष्टाचार, कॉन्ट्रैक्टर सिस्टम और कांग्रेस कल्चर.