Royal Challengers Bangalore and Sunrisers Hyderabad were in the IPL. Where RCB had to face defeat by five runs. During this time, a time came when the batsman, bowlers, fielders, umpires and spectators sitting in the field could not even stop their laughter. In this match, Umesh Yadav has thrown a ball that everyone is laughing at.
आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हुआ था । जहां आरसीबी को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब बल्लेबाज़, गेंदबाज़, फील्डर, अंपायर और मैदान में बैठे दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। इस मैच में उमेश यादव ने ऐसी गेंद फेंकी जिसे देखकर सभी की हंसी छूट गई।