CSK team is doing excellent performance under the captaincy of captain Mahendra Singh Dhoni. Gulf Oil India in IPL season 11 is a big sponsor of CSK franchisee, during a promotional event of this company, a fan asked the captain Dhoni about his first crush. On this, Dhoni first shrieked and then openly shared his heart with the public forum.
सीएसके टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में बेहतरीन परफार्म कर रही है । आईपीएल सीजन-11 में 'गल्फ ऑयल इंडिया' सीएसके फ्रैंचाइची की एक बड़ी स्पॉन्सर है, इस कंपनी के एक प्रमोशनल ईवेंट के दौरान एक फैन ने कप्तान धोनी से उनके फर्स्ट क्रश के बारे में पूछ लिया। इस पर धोनी पहले तो शर्माए और फिर खुलकर अपने दिल की बात सार्वजनिक मंच पर साझा की।