पुलिस ने रातभर दी थर्ड डिग्री, ट्रैफिक पुलिस एसओजी बनकर उठा लाया था शख्स को

Views 28

saharanpur up police gave third degree to man

बीती 16 अप्रैल को जगदीशपुरा थाने में युवक को थर्ड डिग्री और 2 लाख 40 हजार रुपए की लूट के मामले में नया मोड़ सामने आया है। हालांकि इस मामले में एसएसपी आगरा अमित पाठक ने एसपी क्राइम आगरा को जांच सौंपी है। तकरीबन 15 दिन का समय गुजरने के बावजूद भी जांच अधिकारियों की जांच आगे नहीं बढ़ी है। पीड़ित के शरीर पर 3 डिग्री देने वाले पुलिसकर्मियों पर आरोप अभी तक तय नहीं हो पाए हैं तो वहीं इस मामले में आए नए मोड़ के मुताबिक एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का सिपाही निशांत चौहान एसओजी सिपाही बनकर युवक जितेंद्र सिंह राठौर को घर से लेकर आ रहा है। बीती 16 अप्रैल की रात को गली के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार ट्रैफिक पुलिस का सिपाही निशांत चौहान युवक को पहले मोटरसाइकिल पर बिठाकर लाता है और फिर उसे बाद में जगदीशपुरा पुलिस के हवाले कर दिया जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS