पूर्व प्रधान को लॉकअप में बैठाकर थर्ड डिग्री देने का पुलिस पर लगा आरोप
#Police par #purv pradhan ko #3rd degree ka laga aarop
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना बुढाना पुलिस की विभाग को शर्म सार करने वाली एक घटना सामने आई है जिसमे दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद पुलिस ने एक पक्ष के लोगो को थाने में लाकर थर्ड डिग्री दी गयी यही नही घटना के बाद दोनो पक्षो के बीच आपसी फैसला कराने पहुंचे गांव बिटावदा के पूर्व प्रधान के साथ भी एक दरोगा पर अभद्रता कर थाने के लाकअप में बैठकर थर्ड डिग्री देने का आरोप है घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक राजपाल बालियान के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओ की भी थाने में जमा होने लगी तो पुलिस की हेंकड़ी फुर्र हो गया मामला बढ़ता देख आला अधिकारियों ने किसी तरह रालोद नेताओ को समझा बुझा कर शांत किया सूत्रों का कहना है कि इस मामले में आरोपी दरोगा ने अपनी इस करतूत के लिए माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।