IPL 2018 : Rajasthan Royals vs Kings XI Punjab , Rahane vs Ashwin, Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 89

Languishing at the bottom of the table, Rajasthan Royals need nothing less than a miracle to remain in contention for the Indian Premier League Play-offs when they take on Kings XI Punjab in a do-or-die battle. Three consecutive defeats have more or less sealed their fate and for things to turn around for the Royals, every aspect of their game needs to improve and click for them.

आईपीएल की इन दिनों धूम मची है। सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। आईपीएल 11 के सफर की बात करें तो कुछ टीमों के लिए अब तक का सफर बेहद निराशाजनक रहा है। इनमें राजस्थान रॉयल्स का भी नाम शामिल है। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के सामने है। एक तरफ आजिंक्य रहाणें हैं तो दूसरी तरफ अश्विन की टीम। रविवार को हुए इन दिनों टीमों के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने बाजी मारकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है जबकि राजस्थान की टीम ने अब तक 9 मैचों में सिर्फ 3 मैचों में ही जीत हासिल की है और अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच चुकी है। प्लेऑफ के हिसाब से अगर बात करें तो राजस्थान के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का बन चुका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS