IPL 2018 : Kings XI Punjab Predicted XI against RR, R Ashwin vs Ajinkya Rahane | वनइंडिया हिंदी

Views 73

Kings XI Punjab will look forward to get back on their winning track. After a couple of defeats, Punjab's sher will lock horns with Rajasthan Royals at Indore on Sunday.Kings XI Punjab are placed fourth in the Points table. Team has won five games and three losses from eight appearances. Here is the possible squad of Kings XI Punjab.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी, ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. किंग्स इलेवन पंजाब अपने पिछले दोनों मैच हार चुका है. हालाँकि, अंक तालिका में जरुर चौथे स्थान पर काबिज हैं. लेकिन, प्लेऑफ में जाने के लिए टीम को लगातार मैच जीतने होंगे. क्रिस गेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं लोकेश राहुल पारी को लंबी नहीं खिंच पा रहे. गेंदबाजी विभाग में मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत अच्छा कर रहे हैं. एक नजर डालिये कल के संभावित प्लेइंग इलेवन पर.

Share This Video


Download

  
Report form