इस आईपीएल में वाकई गब्बर की मूंछों का ताव गायब हो गया है..तभी तो कोहली को टीम इंडिया के लिए कोहली कर रहे हैं नए खब्बू का इंतजार। धवन की परेशानी पर बात करेंगे...साथ ही बात होगी अभी चल रहे विराट और धोनी की उस जंग की..जहां मैच के नतीजे से पहले..जडेजा परेशान है। विराट के प्रदर्शन पर बात करने के लिए उनके कोच राजकुमार शर्मा जी हमारे साथ हैं..लेकिन उससे पहले देखिए..गब्बर की आखिर क्यों हुई मूंछ नीची ।