'स्वस्थ इंदौर और स्मार्ट इंदौर' के लिए रविवार को हजारों धावक 'जियो इंदौर मैराथन' में इंदौर की सड़कों पर दौड़े। मैराथन में इंदौरवासियों के साथ ही देश के कई शहरों के अलावा विदेशों से आए एथलीट भी शामिल हुए। बॉलीवुड अदाकारा और हाल ही में भाजपा में शामिल रिमी सेन और उलटी दौड़ लगाने वाले धावक दीपक कुनाल मैराथन का मुख्य आकर्षण रहे। तीन क्षेणियों में हुई इस मैराथन में बच्चों से लेकर बड़ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।