Indian Premier League 11th season has completed halfway. For this reason, it has been an idea that which team has more potential to reach in the playoffs. With the spectacular display of Chennai Super Kings, Sunrisers Hyderabad, Kings XI Punjab and Kolkata Knight Riders, it is clear that these teams are strong contenders in the play-off.
इंडियन प्रीमियर लीग का 11वें सीजन अपना आधा सफर पूरा कर चुका है। इसी वजह से इस बात का अंदाजा लग चुका है कि प्लेऑफ में कौन सी टीम के पहुंचने की ज्यादा संभावनाएं हैं । चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार प्रदर्शन से ये साफ हो चुका है कि ये टीमें प्ले ऑफ में जाने वाली प्रबल दावेदार है ।