PM Modi's unformal meet to Xi Jinping seems profitable . As per the reports, China released a statement praising PM Modi visit to China and said, they are bound to fulfill the promises made by Xi Jinping to Pm Modi. Watch the above video and know the whole story.
पीएम मोदी ने हाल ही में चीन दौरे कर शी जिनपिंग से अनौपचारिक रूप से मुलाकात की थी । इस दौरान दोनों कई विषयों पर सहमति बनाई और उन्हें पूरा करने के वादे भी किए । अब चीन पीएम मोदी से किए उन्हीं वादों को पूरा करने की होड़ में लग गया है । पीएम मोदी से वादों पर चीन ने बड़ा बयान देते हुए उन्हें पूरा करने की बात कही है ।