BRICS Summit 2024: कजान (kazan) में ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) के दूसरा दिन प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने समिट को संबोधित किया. इसके बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping meet) और पीएम मोदी (PM Modi) के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसमें पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत और चीन के संबंध वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए बहुत अहम हैं और सीमा पर बनी सहमति का हम स्वागत करते हैं.
#brics2024 #pmmodi #xijinping #putin #Kazan #indiachinarelation #PMModiRussiaVisit