Gurugram Sector 53 became media centre attention after Hindu Organization raised voice against Namaz on roads. In the above video, we have disclosed the actual reason behind their demand to ban Namaz on roads.Watch the above video and know the whole story.
गुरुग्राम सेक्टर 53 में सड़क पर नमाज पढ़ते लोगों को परेशान करने और जगह छोड़कर जाने की मांग करने वाले हिंदू संगठनों के सदस्यों ने हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर को पत्र लिख मांग की । खट्टर से मांग करते हुए लोगों ने सड़क पर नमाज को बैन की बात कही है । लोगों का कहना है कि, नमाज सड़क पर पढ़ने की वजह से शांति बाधित होती है साथ ही, इससे कई और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।