MS Dhoni is one of the best hard Hitter in the world without any doubt. It was the last over of Chennai super kings innings. MS dhoni was on strike and trent boult was the bowler. on a full length delivery of Boult, MS dhoni hardly hitted with the bat. Luck was with trent boult, otherwise he could be injured of dhoni's hit.
इस बात में कोई दोराय नहीं कि एमएस धोनी दुनिया के सबसे खतरनाक हिटर हैं. धोनी के शॉट को रोकना बहुत मुश्किल होता है. चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का आखिरी ओवर, धोनी स्ट्राइक पर थे और गेंद बोल्ट के हाथ में. बोल्ट की फुल लेंथ गेंद पर धोनी ने जोरदार शॉट मारा. बोल्ट भाग्यशाली रहे, बॉल बिलकुल उनके करीब से निकल गयी. वरना, आज ट्रेंट बोल्ट को हॉस्पिटल जाना होता.