UP Woman Allegedly Gang-Raped, Family Threatens Suicide As Clip Is Shared
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक सनसनी खेज़ मामला सामने आया है। यहां एक महिला से कथित तौर पर दो युवकों द्वारा यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल हुआ यह था कि पीडि़ता घर से दवा लेने के लिए निकली थी। उसे दो युवकों ने झांसा दिया और नलकूप के पास ले जाकर पहले एक युवक ने उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान दूसरे युवक ने वीडियो बना ली। बाद में दूसरे युवक ने पीडि़ता के साथ रेप किया। पीड़िता ने लोक-लाज के डर से तुरंत परिजनों को घटना के बारे में नहीं बताया। घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपियों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
पीडि़ता ने इस संबंध में दोषी युवक और उसके एक दोस्त पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान तालिब और सलमान के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बे का है। पीड़ित लड़की का कहना है कि वह दवा लेने अस्पताल गई थी। अस्पताल से वापस आते समय उसे समधन कस्बे का परिचित सलमान रास्ते में मिल गया।