Pakistan has not been able to do its activities anywhere, whether it is India or anywhere else it is doing wrongly. There is a shocking disclosure in Britain, in which a gang of Pakistani origin is raping and sexually harassing them by giving alcohol and drugs to white girls. The report of Britain's anti-extremism think-tank revealed that, due to lack of dissolution in British society, they are giving such an event to Ajanta. According to the think tank of the Kualiam, this gang is active in the UK since 2005. And they are carrying out such incidents.
पाकिस्तान कहीं भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है चाहे वो भारत हो या कहीं और वो गलत हरकते ही कर रहा है । ब्रिटेन में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें पाकिस्तान मूल का एक गैंग श्वेत लड़कियों को शराब और ड्रग्स देकर उनके साथ बलात्कार और यौन उत्पीडन कर रहे हैं। ब्रिटेन के एंटी-एक्सट्रिमिज्म थिंक-टैंक की रिपोर्ट ने इसका खुलासा करते हुए कहा है कि ब्रिटिश समाज में घुल मिल नहीं पाने के कारण वे इस तरह की घटनाओं को अजांम दे रहे हैं। क्वालियम नाम के थिंक-टैंक के मुताबिक यह गिरोह 2005 से ब्रिटेन में सक्रिय है। और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है ।