MIRZAPUR : मुक़दमे में पैरवी के लिए निकला आजम नहीं लौटा घर, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताया

Khulasach TV 2018-04-26

Views 58

MIRZAPUR : घर नहीं लौटा मुक़दमे में पैरवी के लिए निकला आजम, परिजनों ने जताया अनहोनी की आशंका। आजम अंसारी के शुभ चिंतक व परिजनों ने मिर्जापुर पुलिस कप्तान कार्यालय में एडिशनल sp से मुलाकात कर आजम अंसारी के अपहरण वह हत्या किए जाने की आशंका से एक प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया है कि आजम अंसारी 24 अप्रैल को नगर मजिस्ट्रेट के यहां चल रहे मुकदमे की पैरवी के लिए घर से निकला था और अभी तक घर वापस नहीं आया। परिजनों व शुभ चिंतकों ने आशंका जाहिर करते हुए विपक्षियों के ऊपर अपहरण कराए जाने व अप्रिय घटनाओं की अंदेशा व्यक्त किया है। बताया गया है कि जमीन के विवाद में लंबे अरसे से मुकदमा चल रहा है। विवादित भूमि एक बार प्रशासन के आदेश से तालाबंदी की जा चुकी थी। दोबारा पुनः ताला खोल दिया गया। इसी पर मुकदमा कोर्ट में लंबित है। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा कदमरसूल मोहल्ले के निवासी आजम अंसारी के भाई अकरम अंसारी ने दर्जनों की संख्या में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात किया व मांग किया कि जल्द से जल्द लापता युवक की तलाश किया जाय, जिससे सदमे में पड़ा परिवार अमन चैन की जीवन बिता सके।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS