In the case of a minor, Kathua Suspected were demanding CBI Investigation for the case. As per the reports, Accused believes that investigation is biased and they are innocent. Watch the above video and know the whole story.
कठुआ में हुए नाबालिग मामले में सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाते हुए आरोपियों ने सीबीआई जांच की मांग की है साथ ही, केस को ट्रांसफर ना करने की भी बात कही है । इस मुद्दे पर बोलते हुए दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट को जांच में फंसाए जाने की भी बात कही । आपको बता दें कि, इस मामले की वजह से सरकार और राज्य पुलिस की पूरे देश में निंदा हो रही है ।