meerut mother and her child due to lack of treatment and carelessnes of doctor
मेरठ में आज एक महिला और उसके पेट मे पल रहे बच्चे की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस बीच महिला डॉ क्लीनिक बंद करके फरार हो गई। लोगों का आरोप है कि डॉ पर कोई डिग्री तक नहीं थी और वो यहां अवैध तरीके से प्रैक्टिस कर रही थी। उधर सीएमओ ने उक्त डॉ के खिलाफ जांच बैठा दी है। दरअसल, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके में मजीद नगर में जैनुल नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रहता है। जैनुल की गृभवती पत्नी अफसाना को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे नजदीक ही बने आशा चौधरी क्लीनिक में भर्ती कराया गया , आरोप है कि डॉ आशा ने अफसाना के इलाज में लापरवाही बरती और जब अफसाना को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे पर्याप्त आवश्यक दवाइयां नहीं दी गईं और ना ही उसको बेहतर इलाज हेतु अन्य अस्पताल में रेफर किया गया।