भारतीय संस्थान छात्रों को सिर्फ शिक्षित नहीं कर रहे हैं। बल्कि उन्हें संस्कारवान शिक्षा दे रहे हैं। स्कूलों में छात्रों को मानव मूल्यों का ज्ञान दिया जा रहा है। भारतीय संस्कृति और यहां के मूल्यों के बयां करने को मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह बातें अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहीं। वह सोमवार को सेंट पीटर्स कॉलेज में छात्रों के साथ संवाद कर रहे थे।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-hamid-karzai-floats-on-indian-values-1919884.html