साइबरसिटी में पुलिस ने मंगलवार को दो सेक्स रैकेट को पकड़ा था। दोनों मामलों में नौ लोगों को बुधवार को भोंडसी जेल भेज दिया गया है। अन्य को जमानत मिल गई है। एमजी रोड स्थित जे वन नाम स्पा सेंटर पर मसाज के नाम पर चल रहे सैक्स रेकेट में गिरफ्तार 15 युवतियों और 10 युवकों को गिरफ्तार किया था। जिसमें से सात को बुधवार को भोंडसी जेल भेज दिया है जबिक अन्य को जमानत मिल गई।