सोहना अपराध शाखा 4 की पुलिस ने गुरुवार की रात आमने सामने की मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी गैगेस्टर राकेश के गिरोह के चार शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक, छह आग्नेयास्त्र, 40 जिंदा कारतूस और दो चले हुए कारतूस बरामद हुए। इस मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटे भी आई हैं।
http://www.livehindustan.com/news/ncr/article1-sohna-crime-police-rakesh-gagestr-prize-shooter-arrested-724631.html