Chennai Super Kings beat Rajasthan Royals by 64 runs in their Indian Premier League encounter here on Friday. With this win, CSK now have six points in the IPL standings. Aussie Shane Watson scored the second century of IPL 2018 as Chennai beat Rajasthan by 64 runs. Chahar bowled four overs on the trot and returned 2/30 to leave the Rajasthan chase in bad shape.Chasing 205 to win, RR lost early wickets and never really recovered from there.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
पुणे में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने राजस्थान पर 64 रनों की बड़ी जीत हासिल की। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 204 रन बनाए। इस दौरान शेन वॉटसन ने आईपीएल का दूसरा शतक भी लगाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान पत्ते की तरह बिखर गयी. और 140 रन पर ऑल आउट हो गई। शेन वॉटसन को उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद चेन्नई की टीम अब 6 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान 4 अंको के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है।