कैश संकट: अपने पैसे बैंक से नहीं मिले, बेटी की शादी के लिए लेना पड़ा उधार

Views 53K

A father has to borrow money to marry his daughter in Aligarh


अलीगढ़। देश-प्रदेश में बैंक व एटीएम में पैसे की कमी से मचे हाहाकार से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शादी विवाह जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए खुद के जमा किये पैसे भी बैंक से लोग नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में परसों अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे निकालने के लिए बैंक के चक्कर काट कर थके एक पिता को बेटी की शादी के लिए ब्याज पर पैसा लेना पड़ा।

नगर निगम अलीगढ़ में बतौर सफ़ाई कर्मचारी प्रभात कुमार ने बैंक में अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़े थे। अब जैसे-जैसे बेटी की शादी की तिथि नजदीक आ रही थी, तब पिता ने बैंक जाकर पैसे निकालने के लिए भागदौड़ शुरू की। बैंक में जाने के बाद भी बैंक द्वारा पैसे न दिए जाने पर पिता ने ब्याज़ पर पैसे लेकर अपनी बेटी की शादी के लिए रुपयों का प्रबंध किया।

20 अप्रैल को बेटी की शादी है। पड़ोसी के अनुसार पिता पर ये दोहरी मार पड़ी है, ख़ुद का जमा किया पैसा निकालने में असमर्थ पिता ने किसी से ब्याज़ पर पैसा उधार लिया है अब उसे पैसा ब्याज़ सहित चुकाना पड़ेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS