इटावा: खेत में मिली दो बहनों की लाशें, गोली मारकर की गई हत्या

Views 4

Sisters gunned down in Etawah and body thrown in crop field

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कैलामऊ गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के पास के खेत मे दो सगी बहनों के शव मिले। सगी बहनें देर शाम से लापता थीं। दोनों सगी बहनों की निर्ममतापूर्वक गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटनास्थल के पास से कारतूस के खोखे मिले हैं।
बताया गया कि दोनों बहनें देर शाम अपने घर से गांव में ही एक विवाह समारोह में गयी थी। वहीं से वह रात में दोनों खेत मे शौच के लिए चली गयी और फिर वापस नहीं लोटी।

काफी देर जब दोनों बहनें वापस नहीं आई तब घरवालो ने दोनों बहनों को खोजना शुरू किया। रातभर चली खोजबीन के बाद सुबह दोनों बहनों के शव गांव के बाहर एक खेत में मिल गए। दोनों बहनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

दो सगी बहनों की हत्या की खबर मिलने के बाद मुख्यालय से डीएम एसएसपी समेत जिले के कई आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि इस घटना का खुलासा जल्द से जल्द कर देगी लेकिन अभी इस हत्याकांड में के बारे में पुलिस कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS