Mayank Markande grabs purple cap. In the IPL auction Mumbai Indians snared Mayank Markande for his base price of Rs 20 lakh. Three months later, he is the Purple Cap holder.Markande had come to notice in the IPL 2018 opener when he trapped MS Dhoni LBW with a googly that skidded through. He takes 7 wicket in this season. Watch this video for more details.
आईपीएल-11 के 7वें मैच में भले ही मुंबई इंडियंस हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम की नई सनसनी मयंक मार्कंडे की खूब तारीफ हो रही है। अपना पहला आईपीएल खेल रहे 20 साल के स्पिन गेंदबाज मयंक ने 23 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके साथ ही वह आईपीएल-11 में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। उनसे पीछे सनराइजर्स हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल हैं जिनके नाम फिलहाल 4 विकेट हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |