MS Dhoni is a household name in India, and his achievements and accolades undoubtedly make him one of the greatest cricketers to have donned the Indian jersey. However the Ranchi-born superstar, notwithstanding his phenomenal contribution towards Indian cricket is also revered for making the IPL the sensation that it has become
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास मामले में सुरेश रैना की बराबरी कर ली है। इस मैच से पहले सुरेश रैना के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड था, लेकिन इस मैच के साथ धोनी ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और अगले मैच में धोनी रैना को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे।
#MSDhoni #IPL2020 #SureshRaina