Commonwealth Games 2018: Mary Kom enters women's boxing 45-48 kg final |वनइंडिया हिंदी

Views 87

Mary Kom enters women's boxing 45-48 kg final. Mary Kom advanced to the Commonwealth Games final with a comprehensive triumph over Sri Lanka’s Anusha Dilrukshi Koddithuwak It was a battle of veterans as 35-year-old Mary Kom took on the 39-year-old Dilrukshi. Watch this video for more details.

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम बॉक्सिंग ने 45-48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है । उन्होंने बुधवार को सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्सी को 5-0 से मात देकर यह मुकाम हासिल किया। बता दें कि यह पहला मौका होगा, जब मैरी कॉम किसी भी कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल राउंड तक पहुंची है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form