MS Dhoni in troble, Faf du Plessis injuries ahead of KKR Clash, Faf du Plessis is not yet ready to play the IPL as he has a slight side strain and a small fracture in a finger and is expected to be ready for the game in Mohali on 15 April, CSK batting coach Michael Hussey says. Watch this video for more details.
धोनी को लगा बड़ा झटका, एक और खिलाड़ी हुआ आईपीएल से बाहर | चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण आईपीएल में टीम के आगामी मैच में खेलने के लिए फिट नहीं है | चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव और उंगली में छोटा सा फ्रैक्चर है. उम्मीद है कि वह15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ में मैदान में उतरेंगे | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |