कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राज्यसभा के सभापति को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने सभापति से सरकार को दो हफ्ते का संसद सत्र बुलाने के लिए राज़ी करने की दरख़्वास्त की है. जयराम ने लिखा है कि सरकार अहम मुद्दों पर चर्चा और बिल पास करने के लिए मई-जून में दो हफ्ते का सत्र बुलाए.