IPL 2018 : Chennai Super kings vs Mumbai Indians Match Preview, Dhoni VS Rohit | वनइंडिया हिंदी

Views 1.9K

The 11th season of IPL will kick start with defending Champions Mumbai Indians and Chennai Super Kings will clash with each at the Wankhede Stadium in Mumbai. Ahead of the match, both the teams are sweating it out hard as the arch-rivals will look to get the better of each other in the tournament opener.

आईपीएल का बिगुल बज चुका है। क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन शनिवार से शुरू हो रहा है। सीजन का पहला मैच गत चैंपियन (कुल तीन बार, सबसे ज्यादा बार की विजेता) मुंबई इंडियंस का मुकाबला दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। दोनों टीमों ने नीलामी में एक से बढ़कर एक टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। जहां धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपरकिंग्स लीग की सबसे पॉपुलर टीम है तो वहीं रोहित शर्मा की आगुआई वाली मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा एंटरटेन करने के लिए जानी जाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS