meerut girl beaten a man who is trying to molestion with her
बीच सड़क अपने परिवार के साथ खड़ी युवती को एक 5 बच्चों के बाप ने छेड़ दिया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर दोबारा अश्लील हरकत की। युवती ने उसे भाग कर पकड़ा और परिजनों के साथ मिल उसकी पिटाई कर डाली। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। लेकिन मनचले व्यक्ति की हिम्मत तो देखिए या यूँ कहिए कि पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है। थाने पहुंच कर फिर थाना प्रभारी के सामने युवती से अश्लील हरकत की जिस पर थाना प्रभारी ने उसे हवालात में बंद कर दिया। मनचले व्यक्ति ने कई बार पुलिस से छूट कर भागने की कोशिश की पर भाग न सका बाद में पुलिस की पिटाई के बाद वो बीच सड़क पर ही युवती से दोनों कान पकड़ पर माफी भी मांगता नजर आया।