Atletico Madrid defeated Yuvvants 2-0 in their home ground Wanda Metropolitanis. But during the match, an obscene act of Atletico coach Diego Simon was imprisoned in the camera. Actually, José Jiménez scored the first goal in the 78th minute as soon as Atletico Madrid scored. In the joy of the goal Diego Simon lost consciousness and sensed observers towards the audience.
एटलेटिको मैड्रिड ने अपने घरेलू मैदान वांडा मेट्रोपोलिटानो में युवेंटस को भले ही 2-0 से हरा दिया। लेकिन मैच के दौरान एटलेटिको के कोच डिएगो सिमोन की एक अश्लील हरकत कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, जोस जिमेनेज ने मैच में 78वें मिनट में जैसे ही एटलेटिको मैड्रिड की ओर से पहला गोल दागा। गोल के खुशी में टीम के डिएगो सिमोन ने जोश में होश खो दिए और दर्शकों की तरफ अश्लील इशारा कर बैठे। यही नहीं डिएगो की ये हरकत कैमरे में भी कैद हो गई। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#DiegoSimon #Championleague #AtleticoMadrid #Yuvvants