India clinch a thriller with Dinesh Karthik's last-ball six against Bangladesh. Bangladesh sets a target of of 167 runs for India to win the final of the Nidahas T20I series. India won the final of the Nidahas T20I series in a nail-biter match. But the most discussed in this series was Nagin Dance. Even Sunil Gavaskar danced Naagin Dance. Watch this public opinion and see how public danced 'Naagin Dance' After team india win.
भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदहास ट्रॉफी 2018 अपने नाम कर ली। कार्तिक अंत में 8 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं भारत की तरफ से चहल ने किफायती गेंदबाजी की। चहल ने 3 विकेट लिए। इसी के साथ भारत ने अपना बांग्लादेश के खिलाफ कभी न हारने वाला रिकॉर्ड बनाए रखा है। लेकिन इस सीरीज में जो सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा वो था नागिन डांस |आपको बता दें कि गावस्कर के भी नागिन डांस किया | इस टी-20 ट्राई सीरीज में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम का 'नागिन डांस' सुर्खियों में रहा है | सेमी फाइनल मैच में जीत के बाद भी पूरी बंगलादेशी टीम ने नागिन डांस किया | देखें ये वीडियो और जानें जनता ने कार्तिक की बल्लेबाज़ी पर क्या बोला और लोगो का नागिन डांस भी देखिए |