India vs Bangladesh Nidahas Final: Dinesh Karthik slams six off last ball, details of 20th over

Views 2

India defeated Bangladesh in the final of the Nidahas T20I series. Dinesh Karthik slams six off last ball to help India win the nail-biting match. India clinch a thriller with Dinesh Karthik's last-ball six against Bangladesh. Bangladesh sets a target of of 167 runs for India to win the final of the Nidahas T20I series. For Bangladesh Shabbir scored 77 runs. Here is the ball by ball detail of the final over of the match.

भारत ने बांग्लादेश को निदहास सीरीज में शिकस्त दे दी है। एक रोमांचक मैच की आखरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का मर कर भारत को मैच जीता दिया। भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदहास ट्रॉफी 2018 अपने नाम कर ली। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। भारत ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने मैच जिताऊ छक्का लगाया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS