Vijay Shankar runs out Mahmudullah for 21 runs. India skipper Rohit Sharma won a crucial toss against Bangladesh and elected to chase in the final of the Nidahas Trophy 2018. The two teams are riding high on confidence with their respective wins in their previous games and must be hoping to end the tri-nation series on a positive note by lifting the trophy here at R Premadasa Stadium.
आधी बांग्लादेश की टीम पवेलियन लौटी, महमदुल्लाह रन आउट। भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने शुक्रवार को श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराकर फाइनल का सफर तय किया।