India versus Bangladesh match, Dinesh Karthik hit a six off the last ball to help India win the title in the T20 triangular series. After India's exciting victory in the final, different types of reactions are coming from the cricket world. At the same time, cricket celebrities praised Dinesh Karthik for his fantastic performance.
भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को टी20 त्रिकोणीय सीरीज में खिताबी जीत दिलाई । फाइनल में भारत की रोमांचक जीत के बाद क्रिकेट जगत से अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है । वहीं क्रिकेट जगत की हस्तियों ने दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन पर उनकी जबरदस्त तारीफ की ।