Beating between councilors in Meerut municipal meeting
मेरठ। नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ है। इस दौरान भाजपा और
बसपा पार्षदों में जमकर धक्का-मुक्की हुई और फिर एक-दूसरे से मारपीट पर
उतर आए। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के पुनरीक्षित बजट को पास करने
के लिए मंगलवार को महापौर ने पार्षदों की बैठक बुलाई थी। नगर निगम में
हंगामा अब कोई नयी बात नही रह गयी है। जनता के बीच में वादा करके आए
पार्षद शायद अपना प्रण भूल जाते है और नगर निगम की हर मीटिंग में हंगामा
करते हुए नजर आते है। जनता के लिए विकास के मुद्दे को पीछे धकेलते हुए
पार्षद गण छोटी छोटी बातों पर मीटिंग को बर्बाद कर देते है। बता दें कि
मंगलवार को मेरठ नगर निगम की बैठक शुरू होने से पहले ही सदन में हंगामा हो गया।