Ruckus by BJP BSP corporators in Meerut municipal corporation on Vande Matram.
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ नगर निगम की मेयर बसपा की सुनीता वर्मा ने यह आदेश जारी किया था कि बोर्ड बैठक में वंदे मातरम नहीं बजेगा जिसका विरोध भाजपा पार्षद कर रहे थे। सोमवार को जब बोर्ड की बैठक शुरू हुई तो वंदे मातरम की जगह किसी फिल्म में बजा इसका वर्जन चलाया गया जिसके बाद भाजपा पार्षद बवाल करने लगे।
इसके बाद भाजपा पार्षदों के हंगामे का विरोध बसपा पार्षद करने लगे और बवाल बढ़ा तो हाथापाई होने लगी। दोनों पक्षों ने जमकर नारेबाजी की। जब बवाल हो रहा था उस बीच में मेयर सुनीता वर्मा वहां से चली गईं। पुलिस को इस हंगामे की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस के साथ भारी फोर्स नगर निगम पहुंच गई और आपस में लड़ाई कर रहे पार्षदों को वहां से बाहर निकालकर मामले को शांत कराया। इसके बाद ही नगर निगम के बोर्ड की बैठक हो पाई।