India vs Sri Lanka 3rd T20I: Suresh Raina takes catch to dismiss Gunathilaka for 17 runs | वनइंडिया

Views 1

India got the first wicket in the match against Sri Lanka after winning the toss and electing to bowl first. Suresh Raina took an outstanding catch to dismiss Gunathilaka for 17 runs on the bowling of Shardul Thakur.

ठाकुर ने दिलाई भारत को पहली सफलता, रैना ने लपका गुणाथिलका का शानदार कैच| भारत और श्रीलंका के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का चौथा मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गौरतलब है कि श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित हो रही इस सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने भारत को हराकर जीता था। हालांकि उसके बाद भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS