Changing your hair color can be as subtle as a few highlights or as drastic as a coat of bright purple. We’ve seen all colors of the rainbow surge in popularity the past few years, but for 2018, hair color is looking much more laid-back. Here is the hair colour that will surely make a difference this year.
लड़कियां अपने बालों और स्किन को लेकर काफी पर्टिकुलर रहती है। हर बार नए हेयर कट से अपने लुक में चेंज लाती है लेकिन इन दिनों लड़कियों में हेयर कलर का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.. हेयर कलर आए दिन बदल रहे है, जिन्हें करवाने में लड़कियां पीछे भी नहीं है। इन दिनों हेयर कलर का नया ट्रैंड देखने को मिल रहा है, जिसे मॉडल किम कार्दशियन ने ट्राई किया।